Advertisement

Board Exams: नहीं लगता पढ़ने में मन, तो कुछ ऐसा करें

परीक्षा नजदीक है, लेकिन पढ़ने में मन नहीं लग रहा है तो कुछ ऐसा करें. इससे आपका पढ़ाई में मन लगने लगेगा...

student student
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बहुत कम समय रह गया है. ऐसे में इस वक्त युद्ध स्तर पर तैयारी की जरूरत होती है.

लेकिन अगर आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो आप ये उपाय करें. इससे आपका ध्यान पूरी तरह पढ़ाई में लगेगा...

1. लाइब्रेरी में पढ़ने की आदत डालें. वहां का माहौल आपको पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.

Advertisement

परीक्षा में चाहिए 99% अंक, तो सेना से सीखें डटे रहना...

2. विषय को रोचक बनाने के लिए किसी दोस्त के साथ उस पर बहस करें या डिस्कशन करें. आपकी रुचि अपने आप बढ़ती जाएगी और इस तरह और अधिक पढ़ाई करने की आपकी इच्छाशक्त‍ि भी बढ़ेगी.

3. अगर घर में पढ़ाई कर रहे हैं तो आस-पास पढ़ने वाला माहौल बनाएं. टीवी से दूर रहें. संभव हो तो घर में किसी को भी टीवी न देखने दें. थोड़ी तकलीफ होगी, पर परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए इतना तो किया ही जा सकता है.

पढ़ने की स्पीड बढ़ानी है तो आजमाएं ये 5 आसान टिप्स

4. क्लास रूम में यदि कोई टेस्ट हो रहा है तो उसमें जरूर हिस्सा लें. एक बार टेस्ट में अच्छे मार्क्स आने लगेंगे तो आपको अच्छे मार्क्स की आदत हो जाएगी और आप उसके लिए मेहनत भी करने लगेंगे.

Advertisement

5. किताबों के भारी-भरकम शब्दों और नामों से डरें नहीं. मसलन, इतिहास अगर मुश्क‍िल लग रहा है तो उसे किसी फिल्मी हीरो या घटना से जोड़कर याद रखें. इस तरह आप काफी लंबे समय तक याद रख सकते हैं. इतिहास में हुई घटनाओं को मान लें कि वो किसी फिल्म का हिस्सा हैं.

5 टिप्स जिनसे बैंकिंग की तैयारी में मिल सकती है मदद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement